Giveaway क्या है और Giveaway कैसे करें?

Giveaway क्या है और Giveaway कैसे करें?



 Giveaway के बारे में तो आपने सुना ही होगा। चलिए आज मैं आपको इसके बारे में डिटेल से बता देता हूं। इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Giveaway क्या है और यह कैसे काम करता है, Giveaway कैसे दें और कैसे जीते और इसके क्या क्या फायदे हैं? इस पोस्ट में आपको Giveaway से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी। तो चलिए जानते हैं, Giveaway क्या है? What is Giveaway in Hindi.


Giveaway क्या होता है? What is Giveaway in Hindi?

Giveaway अपने ब्रांड के बारे में जागरूकता बढ़ाने, बिक्री बढ़ाने या अधिक लोकप्रियता हासिल करने के लिए अपने ग्राहकों को मुफ्त सामान देने की एक प्रक्रिया है।

Giveaway का मतलब होता है दे देना। यानी अपने ग्राहकों को प्रोडक्ट को प्रमोट करने लिए कहना और फिर प्रमोट करने वाले सभी लोगों में से 1,2,3 या 5 विजेता चुनना।

इसका उपयोग मार्केटिंग के लिए होता है। अधिकतर बिजनेस ओनर अपने उत्पादों या सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए Giveaway Run करते हैं।

यह उन लोगों के लिए बेहतर है जिनके पास एक ज्ञापन देने के लिए बजट की कमी हो। क्योंकि इसमें सिर्फ एक या कुछ लोगों को Winner घोषित कर Prize दिया जाता है।

Giveaway अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाने, Readership build करने, सोशल प्रोफाइल पर अलवर बढ़ाने और Email list boost करने का सस्ता और आसान तरीका है।

आप हमने यह तो जान लिया कि Giveaway क्या होता है? चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि Giveaway कैसे करते हैं।

Giveaway कैसे करते हैं?

मैं एक मोबाइल गिवअवे करता हूं और मोबाइल को मुफ्त में पाने के लिए आपको अपने फेसबुक पर क्या यूट्यूब चैनल को लाइक सब्सक्राइब करने के लिए कहता हूं।

इसके लिए मुझे एक निश्चित समय देना होगा। उस समय के बीच जितने लोग giveaway में हिस्सा लेते हैं, समय समाप्त होने पर उन सभी में से किसी एक को विनर चुना जाएगा।

जैसे कि मैंने 5,000 रुपये के मोबाइल का Giveaway रखा और 10 दिन का समय दिया। अब इसमें 10 दिन के अंदर 5,000 लोग (मेरे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करके) शामिल हो जाते हैं।

अब मैं इन 5,000 सदस्यों में से किसी एक को Winner चुन सकता हूं। इससे मुझे 5,000 लोगों से फायदा होगा लेकिन प्राइज सिर्फ एक को देना होगा।

बहुत से YouTuber, Blogger, Website Owner अपने बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न सामान का गिवअवे करते हैं।

Giveaway Winner कैसे चुना जाता है?

Giveaway पूरा होने के बाद, उस में भाग लेने वाले सभी लोगों में से कोई या कुछ लोगों को विजेता चुना जाता है। इसके लिए Random method इस्तेमाल की जाती है।

Giveaway करने वाला विनर घोषित होने वाले दिन सभी सदस्यों में से किसी एक को Randomly चुनता है। इसके लिए Random.org जैसे Tools का उपयोग होता है।

उदाहरण के लिए,

मान लीजिए, आपने एक गिवअवे किया और उसमें Total 100 Members ने भाग लिया। अब आप Random.org साइट पर जाकर Min 1 से लेकर Max 100 तक Number Add करके Generate बटन पर क्लिक करोगे।

तो 1 से 100 तक में से कोई एक नंबर जनरेट होकर सामने आएगा। देखिए, जब मैंने ये करके देखा तो ये 46 Result आया।

0 Comments: